Chennai Airport पर Dubai जा रहे विमान से निकला धुआं, 300 यात्रियों की जान खतरे में | वनइंडिया हिंदी

2024-09-25 85

Chennai Airport News: बड़ी खबर तमिलनाडु से है जहां के चेन्नई हवाई अड्डे पर मंगलवार की रात को एक बड़ा हाजसा होते-होते बचा। दरअसल, चेन्नई हवाई अड्डे से दुबई जा रहे विमान के टेकऑफ से ठीक पहले पंख वाले हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में कुल 320 यात्री सवार होने वाले थे लेकिन इस घटना के बाद यात्री दशहत में आ गए एयरपोर्ट पर तनाव पसर गया.

#ChennaiAirport #ChennaiAirportPlaneAccidnet #Chennai #PlaneAccident #ChennaiAirportAccidentAverted
~PR.250~HT.95~ED.107~GR.122~